[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेड़ से कार टकराई, 2 श्रद्धालुओं की मौत:ड्राइवर को झपकी आने पर अनियंत्रित हुई गाड़ी, खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

पेड़ से कार टकराई, 2 श्रद्धालुओं की मौत:ड्राइवर को झपकी आने पर अनियंत्रित हुई गाड़ी, खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे

पेड़ से कार टकराई, 2 श्रद्धालुओं की मौत:ड्राइवर को झपकी आने पर अनियंत्रित हुई गाड़ी, खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर/रींगस : मथुरा (UP) से खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा गई। रेस्टोरेंट संचालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे सीकर के रींगस कस्बे में हुई।

गंभीर रूप से घायलों को सीकर रेफर किया

पुलिस को आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई। रींगस पुलिस थाने के एएसआई सांवताराम ने बताया- आज सुबह करीब 4:30 बजे रींगस से खाटूश्यामजी जाने वाली रोड पर होटल माखन मटकी के पास हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई मिली। मथुरा निवासी रिंकू सैनी और अमित की मौत हो गई। घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर के एसके हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

रींगस (सीकर) से खाटूश्यामजी मंदिर रोड पर बुधवार सुबह करीब 4 बजे कार पेड़ से टकरा गई।
रींगस (सीकर) से खाटूश्यामजी मंदिर रोड पर बुधवार सुबह करीब 4 बजे कार पेड़ से टकरा गई।

कार सवार एक-दूसरे के परिचित

सांवताराम ने बताया कि हादसे में गाड़ी ड्राइवर दुर्गेश, अजय, केवल और विनोद घायल हुए हैं। दोनों शवों को रींगस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मथुरा से परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। कार सवार सभी एक-दूसरे के परिचित थे।

मरने वालों में रेस्टोरेंट संचालक भी

रिंकू सैनी मथुरा में खुद का रेस्टोरेंट चलाता था। अमित हेल्पर था। मकर संक्रांति का त्योहार होने के चलते सभी ने खाटूश्याम जी के दर्शन करने का प्लान बनाया था। मंगलवार की रात सभी श्रद्धालु मथुरा से रवाना हुए थे। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को थाने लेकर आई है।

Related Articles