[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नई शिक्षा नीति पर आधारित ‘भारत का भूगोल’ पुस्तक का विमोचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नई शिक्षा नीति पर आधारित ‘भारत का भूगोल’ पुस्तक का विमोचन

खेतड़ी के डॉ. धीरज कुमार व डॉ. संदीप जांगिड़ को मिली बधाइयाँ

खेतड़ी : कस्बे के शिक्षाविद् डॉ. धीरज कुमार एवं डॉ. संदीप जांगिड़ द्वारा नई शिक्षा नीति (NEP) पर आधारित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के स्नातक स्तर पंचम सेमेस्टर की पाठ्यपुस्तक ‘भारत का भूगोल’ का विधिवत विमोचन किया गया।

पुस्तक का विमोचन पार्षद हरमेंद्र चनानिया, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. अनिल मावर एवं डॉ. आनंद कुमार के कर-कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार की गई यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी तथा विषय की समझ को सरल व समसामयिक बनाएगी।

डॉ. धीरज कुमार और डॉ. संदीप जांगिड़ की इस शैक्षणिक उपलब्धि पर उपस्थितजनों एवं शिक्षाजगत से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और इसे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

Related Articles