खेतड़ी क्षेत्र में मकर संक्रांति पर गोशाला में भव्य आयोजन, बाबा थानदेव केशव गौशाला लोयल-चिड़ासन में दिनभर मेला सा माहौल, 21 गोभक्तों ने की गोस्वामणि
खेतड़ी क्षेत्र में मकर संक्रांति पर गोशाला में भव्य आयोजन, बाबा थानदेव केशव गौशाला लोयल-चिड़ासन में दिनभर मेला सा माहौल, 21 गोभक्तों ने की गोस्वामणि
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व परंपरागत श्रद्धा, उल्लास और सामाजिक समरसता के साथ मनाया गया। सुबह से ही लोगों ने स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया और दान-पुण्य किया। मान्यता है कि मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण होते हैं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसी आस्था के चलते क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियों का विशेष माहौल देखने को मिला।
पर्व के अवसर पर घर-घर में तिल, गुड़, खिचड़ी और पारंपरिक व्यंजन बनाए गए। महिलाओं ने तिल-गुड़ के लड्डू तैयार कर एक-दूसरे को भेंट किए, वहीं बच्चों और युवाओं में पतंग उड़ाने को लेकर खासा उत्साह नजर आया। मकर संक्रांति पर जसरापुर क्षेत्र के जसरापुर, चारावास, बडाऊ और भिटेरा की गोशालाओं में गौसेवा विशेष रूप से देखने को मिली। ग्रामीणों ने गायों को हरा चारा, गुड़ और पौष्टिक आहार खिलाया तथा जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और कंबल दान किए।

इसी क्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा थानदेव केशव गौशाला लोयल-चिड़ासन में दिनभर मेला सा माहौल बना रहा। सुबह से शाम तक ग्रामीणों की निरंतर आवाजाही रही। यहां 21 गोभक्तों द्वारा 21 गोस्वामणियों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई और गौसेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के लोग गौसेवा करते नजर आए। किसी ने गायों को चारा खिलाया तो किसी ने गुड़, हरा चारा एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
गौशाला परिसर में दिनभर भक्तिमय वातावरण बना रहा।इस मौके पर इंद्र काजला, विकास काजला, प्रवीण, अरविन्द काजला, नितिन काजला, सचिन काजला, संजना देवी, अनुज, संतोष काजला, पिंकी जांगिड़, राकेश जांगिड़, भगवती देवी, भावना, प्रियांशी, आरुष, मयंक, अनसूया, शांति देवी, गरिमा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द और पारिवारिक मेल-मिलाप भी देखने को मिला। कुल मिलाकर क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व शांति, श्रद्धा और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999893


