पारंपरिक त्योहार लोहड़ी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया
पारंपरिक त्योहार लोहड़ी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल बिसाऊ में पारंपरिक त्योहार लोहड़ी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलकर भारतीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र अलाव प्रज्ज्वलन से हुई। विद्यार्थियों ने अलाव के चारों ओर घूमते हुए पारंपरिक लोकगीत गाए और भांगड़ा व गिद्दा नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राएं पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में सजे हुए थे, जिससे पूरा परिसर उत्सवमय वातावरण से भर गया। सस्था निदेशक डॉ प्रताप सिंह सिहाग ने अपने संबोधन में लोहड़ी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार नई फसल और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य रविश भरद्वाज ने बतया की विद्यार्थियों को भारतीय लोक परंपराओं से जोड़ने के साथ-साथ आपसी भाईचारे और उल्लास का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को रेवड़ी, मूंगफली, पॉपकॉर्न और गुड़ वितरित किया गया। सभी ने मिलकर एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं और इस पारंपरिक पर्व को यादगार बनाया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999796


