अलसीसर में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का जोशपूर्ण आयोजन
अलसीसर में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का जोशपूर्ण आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
अलसीसर : झुंझुनूं जिले के अलसीसर में रामलाल शिक्षण संस्थान के खेल मैदान पर आज (12 जनवरी 2026) स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत झुंझुनूं द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को याद करने का अवसर बना। प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल में जुनून डिफेंस एकेडमी, निराधनु ने रामलाल एकेडमी, अलसीसर को हराकर विजय प्राप्त की। कबड्डी (पुरुष वर्ग) में खोहरी टीम ने जाखड़ झटावा को पराजित किया।
कबड्डी (महिला वर्ग) में राजकीय कन्या महाविद्यालय, अलसीसर की टीम ने टमकोर को हराया। रस्साकशी (महिला वर्ग) में राजकीय कन्या महाविद्यालय, अलसीसर ने टमकोर को मात दी। एथलेटिक्स (दौड़ प्रतियोगिताएं) में 100 मीटर दौड़ में प्रथम आज़ीम, द्वितीय सफीक खान, तृतीय – राहुल पूनिया एवं अंकित (संयुक्त) रहे। 400 मीटर दौड़ में प्रथम आज़ीम, द्वितीय साहिल खान, तृतीय जाहिद रहे। 1500 मीटर दौड़ प्रथम अंकित, द्वितीय देवेंद्र सिंह, तृतीय अनीश रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्रवण सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई, जिससे सभी प्रतिभागियों में उत्साह का संचार हुआ।
पुरस्कार वितरण समारोह में रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर के संस्था प्रधान मनफूल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा, “खेल बहुत जरूरी है, इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों की भागीदारी पर खुशी जताई और कहा कि लड़कियां खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, जिससे आने वाले समय में उन्हें उच्च स्तर पर और अधिक अवसर मिलेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों को धन्यवाद दिया। ब्लॉक स्तरीय आयोजक संजय सिहाग ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गुलझारी नूनिया, वजीर खां, आदित्य खीचड़, अमित कुमार,अरूण सिंह, ताराचंद, अंसार अली, नितेश खीचड़, सद्दाम खान,लालचंद, सोयल, तालीम, सचिन, अंकित,संजय सिहाग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999893


