[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुरु के शमशाद खान यू.ए.ई में बेस्ट अंपायर अवार्ड 2025 से सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चुरु के शमशाद खान यू.ए.ई में बेस्ट अंपायर अवार्ड 2025 से सम्मानित

यू.ए.ई के दुबई में ग्लोबल क्रिकेट ऑर्गेनाइजेशन 2025 अवॉर्ड में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरू : जिला मुख्यालय के वार्ड न. 38 ‌ अगुना मोहल्ला के शमशाद खान पुत्र फारुक खान को बेस्ट अंपायर अवार्ड 2025 का खिताब (अवॉर्ड) दिया गया शमशाद खान यू.ए.ई में क्रिकेट खेलने के लिए गए थे वहां क्लब से काफी क्रिकेट भी खेली पर इंजरीयो की वजह से क्रिकेट आगे नहीं खेल पाए पहले उनका क्रिकेट खेलते वक्त हाथ टूट गया था ऑपरेशन करवा के ठीक हो कर वापस खेलना शुरू किया तो उनको बैक पेन इंजरी हो गई जिससे वो फिर क्रिकेट से दूर हो गए फिर उन्होंने अंपायरिंग में जाने का मन बनाया और दुबई में अंपायरिंग कोर्स करके वहां क्लब के मैचों में अंपायरिंग करने लगे शमशाद खान शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम ओर दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में भी अंपायरिंग कर चुके है और उन्होंने 800 मैचों से ज्यादा में अंपायरिंग कर चुके है दुबई में राजस्थान के एक मात्र अंपायर शमशाद खान ‌ चूरू के रहने वाले हैं।

Related Articles