बड़ाऊ शिविर में 320 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ : निशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन
बड़ाऊ शिविर में 320 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ : निशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के बड़ाऊ गांव स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय परिसर में बहुउद्देशीय निशुल्क चिकित्सा, परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। रेहान तौफीक खान के सौजन्य से आयोजित इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके घर के समीप ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था, ताकि उन्हें उपचार के लिए दूर के अस्पतालों में न जाना पड़े।
शिविर में सुल्ताना के एक निजी अस्पताल से आए अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इनमें डॉ. खालिद मैराज (जनरल फिजिशियन), डॉ. मौनीषा आमीन (नॉर्मल एवं ऑपरेशन डिलीवरी विशेषज्ञ), डॉ. जावेद अहमद (नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. एजाज अहमद (दूरबीन एवं जनरल सर्जन), डॉ. इफाक उल मजीद (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. गितिका गुप्ता (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. आजम लालपुरिया (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. दीपिका सैनी (नेत्र रोग विशेषज्ञ) शामिल थे। इन चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।शिविर के दौरान रक्तचाप (बीपी), मधुमेह (शुगर) सहित विभिन्न सामान्य एवं गंभीर बीमारियों की जांच की गई। चिकित्सकों ने मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार उचित परामर्श दिया और जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर के संयोजक लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. नबील, सीईओ ने बताया कि कुल 320 लोगों ने इस शिविर में स्वास्थ्य जांच और परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर सरपंच जितेंद्र सिंह चांवरिया, कुंदन सिंह शेखावत, सूबेदार इब्राहिम खान, केदार शर्मा, ताजू खान, धर्मपाल कुमावत, हकीम खान, आसक अली, नबील खान, नंद सिंह, सूबेदार सलमान खान, गजेंद्र सिंह, जब्बार खान, अशोक शर्मा, शब्बीर खान, सूबेदार तौफीक खान और हवलदार इसात सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविरों को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने आयोजकों और चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999959


