स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का समय बदलने की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन, स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी का गेट बंद कर दिया धरना
स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का समय बदलने की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन, स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी का गेट बंद कर दिया धरना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : स्नातक प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं का समय सुबह 8:00 बजे से बदलकर 10:00 बजे करवाने की मांग को लेकर छात्र संगठन एसएफआई ने राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी के मुख्य गेट को बंद कर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। छात्र संगठन एसएफआई के पदाधिकारियों ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा समय सारणी में प्रथम पारी का समय सुबह 8:00 बजे रखा गया है, जो पूरी तरह अव्यावहारिक है। संगठन का कहना है कि इस निर्णय से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एसएफआई छात्र नेत्री पायल नायक ओर सिमा सैनी ने कहा कि वर्तमान में भीषण सर्दी का दौर चल रहा है और ग्रामीण परिवेश से आने वाले अधिकांश विद्यार्थी दूर-दराज के गांवों से पैदल या सीमित साधनों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचते हैं। ऐसे में सुबह 8:00 बजे परीक्षा देना छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों के लिहाज से अनुचित है।

इसी मांग को लेकर छात्र संगठन ने महाविद्यालय का मुख्य गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा समय में तुरंत बदलाव की मांग की। धरना स्थल पर छात्र संगठन एवं विद्यार्थियों की ओर से प्राचार्य महिपाल कुमावत को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें स्नातक प्रथम सेमेस्टर मुख्य परीक्षाओं का समय सुबह 8:00 बजे की बजाय 10:00 बजे करने की मांग रखी गई।जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, पूर्व छात्रसंघ सचिव दिनेश बबेरवाल, छात्र नेत्री पायल नायक, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनी और छात्र नेत्री सीमा सैनी ने संयुक्त रूप से चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय रहते परीक्षा समय में संशोधन नहीं किया तो समस्त विद्यार्थी परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। साथ ही छात्र संगठन एसएफआई का धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।धरना प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता रिहान कूरैशी, दीपांशु वैष्णव (कॉलेज कमेटी महासचिव), इशिका प्रजापति, लक्ष्मी शेखावत, पिंकु गुर्जर सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में परीक्षा समय बदलने की मांग दोहराई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999956


