नीमकाथाना में खनन धूल से ग्रामीण परेशान:स्वास्थ्य समस्याओं और प्रदूषण पर कार्रवाई की मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन
नीमकाथाना में खनन धूल से ग्रामीण परेशान:स्वास्थ्य समस्याओं और प्रदूषण पर कार्रवाई की मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन
नीमकाथाना : नीमकाथाना के लाका की नांगल में खनन गतिविधियों और क्रेशर जोन से उड़ने वाली धूल के विरोध में ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन किया। भारतीय किसान संघ, जयपुर प्रांत द्वारा आयोजित इस बैठक में ग्रामीणों ने गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और पर्यावरण प्रदूषण पर गहरी चिंता व्यक्त की।
अपनी मांगों को लेकर किसानों ने उपखंड अधिकारी राजवीर यादव को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि बूटिया बालाजी, लाका की नांगल स्थित क्रेशर जोन में कई क्रेशर संचालित हैं। उनका आरोप है कि ये क्रेशर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, क्योंकि आसपास के कई आबादी क्षेत्र 300 से 500 मीटर के दायरे में आते हैं।
भारतीय किसान संघ के अनुसार, क्रेशरों से निकलने वाली जहरीली धूल से फसलें बर्बाद हो रही हैं। बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं में दमा, खांसी, एलर्जी और सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसके अतिरिक्त, आंखों, फेफड़ों और हृदय से संबंधित गंभीर बीमारियां भी तेजी से फैल रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि धूल इतनी अधिक उड़ती है कि खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही, पेड़-पौधों पर मिट्टी की परत जमने से पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है।
बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भविष्य में खनन नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए। उन्होंने अवैध क्रेशरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। वैध एनओसी वाले क्रेशरों से अपनी नियमावली स्पष्ट करने और पालन किए जा रहे नियमों की जानकारी देने को भी कहा गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन या अवैध संचालन पाए जाने पर क्रेशरों को तुरंत बंद किया जाए।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रतनलाल यादव, लीलाराम मीणा, विजय कुमार, दिनेश सैनी, श्रीराम, पाबू दान सैनी, कमलेश, गोपाल सैनी, धर्मपाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000316


