[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली पॉल बदलवाने के लिए धिरासर के युवाओं ने कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

बिजली पॉल बदलवाने के लिए धिरासर के युवाओं ने कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा

बिजली पॉल बदलवाने के लिए धिरासर के युवाओं ने कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : शुक्रवार को धिरासर के युवाओं ने विधुत विभाग कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा व अवगत करवाया की धीरासर के वार्ड नं. 8 में एक बिजली का पल है जो मुख्य सड़क पर है जो झुका हुआ पड़ा है शो लगभग खंडित हो चुका है। जिसके ऊपर से 11000 की लाइने गुजरती है। यह पॉल किसी भी समय गिर सकता है। जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता है। यह मुख्य रास्ता होने के कारण बिसाऊ, गांगियासर की स्कूल बसो का आवागमन का रास्ता भी यही है।

जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि यदि कोई भी हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग बिसाऊ की होगी। कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि संबंधित विषय में है जल्द ही संज्ञान लेकर पॉल को बदलवाने का कार्य किया जाएगा।

इस दौरान मौके पर उम्मीद कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, सीताराम जिंदल, राजेश कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार (बाबू) हरलाल सिंह, अमित, राधेश्याम, उमेद गर्वा अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।

Related Articles