शॉर्ट शर्किट से दूकान में आग जलने के कारण हुवा लाखों का नुक़सान पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपा
शॉर्ट शर्किट से दूकान में आग जलने के कारण हुवा लाखों का नुक़सान पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : अविनाश सिहाग पुत्र महेंद्र सिहाग, निवासी लुटटु, जाति-जाट ने पालिका ईओ नेहा झांझडिया को ज्ञापन सौंपा व अवगत करवाया की बिसाऊ कस्बे के बाईपास पर मेरी दुकान सिहाग रेफ्रिजरेशन में दिनांक 9 जनवरी 2026 को मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजे के आसपास दुकान में आग लगी थी जो की 1.45 बजे तक सामान्य थी। परंतु दुकान में रखी रेफ्रिजरेशन गैस में ब्लास्ट होने से अग्नि प्रबल हो गई। संबंधित विषय में बिसाऊ दमकल विभाग को बार-बार सूचित किया गया। लेकिन कोई भी सहयोग नगर पालिका या दमकल सेवा ठेकेदार से नहीं मिला । और पालिका व ठेकेदार का ना ही कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा।
उक्त घटना में दुकान में तकरीबन 11 लाख रुपयो का सामान जिसमें मेरा स्वयं का 2,23,000 मुल्य का सामान रिपेयरिंग हेतु आए वस्तुओं का बिल एवं 70,000 रुपए की भारतीय मुद्रा जलकर नष्ट हो गई। आग लगने पर दमकल वालो को अवगत करवाया गया तो गाड़ी खराब होने की सुचना मिली। इसके बाद मे मंडावा पालिका दमकल गाडी के लिए सम्पर्क किया गया तो वो भी खराब होने की सुचना मिली। अंत में झुंझुनूं नगरपरिषद की दमकल गाडी लगभग 2.30 बजे मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया गया। अविनाश सिहाग ने बताया की जब हमने बिसाऊ दमकल गाडी वालो को आग लगने की सुचना दी थी तब तक दुकान में रखा 5 प्रतिशत सामान ही जला था यदि बिसाऊ दमकल विभाग की गाडी सही होती तो भारी नुक़सान नहीं उठाना पड़ता।
शिकायतकर्ताओं ने दमकल ठेकेदार व पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया व कहां की इनकी वजह से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। नुतन सिहाग ने कहां की दमकल ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया जाएं। आज से पहले कस्बे में आगजनी की कई घटनाएं हुई हैं वहां भी कभी दमकल गाडी समय पर नहीं पहुंची है। ठेकेदार ने कहां की गाडी के पार्ट्स खराब थे। जिसके बारे में मैंने पालिका को अवगत करवाया था। पालिका के अतिरिक्त पुलिस थानाधिकारी व नायब तहसीलदार व विधुत विभाग कनिष्ठ अभियंता को भी संबंधित विषय में ज्ञापन सौंपा व मुआवजे की मांग की गई। ईओ नेहा झांझडिया ने कहां की मामले की जांच कर कार्यवाही करेंगे।
इस दौरान मौके पर भीखनसर पंचायत प्रशासक शिशराम चौधरी व पिलानी खुर्द सरपंच प्रतिनिधि सुभाष सांई, नुतन सिहाग, खेम सिंह, विजय सैनी, सुरेंद्र धायल, ओमसिंह शेखावत, सचिन कागडा, अरविंद सैनी, पंकज वाल्मिकी, सचिन वाल्मिकी, जितेन्द्र कपुरियां, पंकज धायल, प्रदीप चारण व काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999888


