सरदारशहर के नेणासर टोल प्लाजा पर मनमानी का आरोप:युवा कांग्रेस के नेता ने परियोजना निदेशक को ज्ञापन सौंपा, 5 दिन में कार्रवाई की मांग की
सरदारशहर के नेणासर टोल प्लाजा पर मनमानी का आरोप:युवा कांग्रेस के नेता ने परियोजना निदेशक को ज्ञापन सौंपा, 5 दिन में कार्रवाई की मांग की
सरदारशहर : चूरू जिले के सरदारशहर-तारानगर रोड स्थित नेणासर टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की कथित अनियमितताओं और मनमानी का मामला गरमा गया है। युवक कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश महासचिव किशनलाल सींवर ने इस संबंध में परियोजना निदेशक, आरएसआरडीसी (यूनिट-चूरू) को एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन उपखंड अधिकारी, सरदारशहर के माध्यम से भेजा गया, जिसमें शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि टोल प्लाजा पर कार्यरत ठेकेदार के कर्मचारियों के व्यवहार और कार्यप्रणाली को लेकर आमजन में बीते कई दिनों से भारी रोष है। इन कर्मचारियों पर लगातार लापरवाही और अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए गए हैं। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि टोलकर्मी वाहन चालकों के साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार करते हैं। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी तमीज से बात नहीं की जाती। इसके अलावा, अवैध रूप से टोल वसूली की जाती है और विरोध करने पर गाली-गलौच की जाती है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि रात्रि ड्यूटी के दौरान कर्मचारी अक्सर शराब के नशे में धुत रहते हैं। आसपास के गांवों के ग्रामीणों का टोल माफ होने के बावजूद, रात के समय उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। टोलकर्मी निर्धारित वर्दी भी नहीं पहनते और स्वयं को टोल प्लाजा का बड़ा अधिकारी बताकर आमजन को धमकाते हैं।
टोल प्लाजा पर सार्वजनिक सुविधाओं की स्थिति भी बेहद खराब बताई गई है। साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और सुलभ शौचालयों की स्थिति भी दयनीय है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि टोल प्लाजा के कर्मचारियों के खिलाफ 5 दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मामले की एक प्रतिलिपि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरदारशहर को भी भेजी गई है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और आमजन को राहत मिल सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000218


