31 मार्च से पहले पंचायत चुनाव नहीं हुए तो नहीं मिलेंगे 3 हजार करोड़ रुपये – डोटासरा
लक्ष्मणगढ़ दौरे पर बोले PCC चीफ, सरकार पर लगाए नियमविरुद्ध परिसीमन के आरोप
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि यदि राज्य सरकार ने 31 मार्च से पूर्व पंचायत चुनाव नहीं कराए, तो राजस्थान को केन्द्र सरकार से 3 हजार करोड़ रुपये की राशि से वंचित होना पड़ेगा। डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ पहुंचे थे।
यहां श्रीऋषिकुल विद्यापीठ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, पूर्व पार्षद संजीव भानुका, मनोज सैनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा एवं पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डोटासरा ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल ही में निकाय और पंचायतों का परिसीमन बीजेपी के हारे हुए नेताओं के दबाव में किया गया, जो पूरी तरह नियमविरुद्ध है और इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा है।
डोटासरा ने कहा कि सरकार ने वन स्टेट वन इलेक्शन के नाम पर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की, जबकि एक साथ सभी चुनाव कराना व्यवहारिक ही नहीं है। उन्होंने इसे सरकार की बड़ी भूल बताया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार समय रहते पंचायत चुनाव नहीं कराती है, तो केन्द्र सरकार से मिलने वाली करीब 3 हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि राज्य को नहीं मिल पाएगी, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह वर्तमान सरकार की होगी।
डोटासरा के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं और पंचायत चुनावों को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000320


