टी.सी. प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह में 251 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
2 जनवरी 2026 को शिमला में होगा भव्य राज्यस्तरीय आयोजन
शिमला : शेखावाटी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक एवं पत्रकार स्वर्गीय टी.सी. प्रकाश की 93वीं जयंती के अवसर पर टी.सी. प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 2 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को प्रातः 11 बजे ग्राम शिमला के खेल मैदान में भव्य रूप से किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे, जबकि अध्यक्षता जीआई संस्थान के डायरेक्टर डॉ. हरि सिंह गोदारा करेंगे।
251 प्रतिभाओं को मिलेगा ‘टी.सी. प्रकाश राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड 2026’
आयोजन समिति द्वारा देशभर की विभिन्न विधाओं से जुड़ी 251 विशिष्ट प्रतिभाओं को टी.सी. प्रकाश राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड 2026 से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल द्वारा चयनित विशिष्ट व्यक्तियों को मानद डॉक्टरेट उपाधि एवं नोबेल शांति सम्मान प्रदान किया जाएगा।
प्रतिष्ठित अतिथियों की रहेगी मौजूदगी
समारोह में हैदराबाद के उद्योगपति ब्रजमोहन शर्मा, सिंघानिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार गर्ग (सेवानिवृत्त आईएएस), विप्र महासंघ संपूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अंबिका दत्त कौशिक, राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पूरणमल सुरोलिया, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. हिमांशु उपाध्याय, राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उप निदेशक डॉ. लीलाधर दोचानिया, डीएसपी खेतड़ी जुल्फिकार अली, तहसीलदार खेतड़ी सुनील कुमार, झुंझुनूं जिला परिवहन अधिकारी रमेश यादव सहित देशभर से बड़ी संख्या में साहित्यकार, शिक्षाविद्, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
श्रद्धांजलि, सम्मान, सांस्कृतिक व सेवा कार्यक्रम
कार्यक्रम के संयोजक रामानंद शर्मा ने बताया कि समारोह का शुभारंभ स्व. टी.सी. प्रकाश को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया जाएगा। इसके बाद अतिथियों का सम्मान, स्मारिका विमोचन एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध जादूगर सम्राट एस.के. शर्मा (एस.के. मैजिशियन) द्वारा जादू की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
कार्यक्रम स्थल पर गेटवेल हॉस्पिटल, नारनौल के सौजन्य से प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में शिमला एवं आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं एवं बच्चे लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर हरियाणा एवं राजस्थान के अनेक पत्रकार, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत शिमला के समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009306


