अजीतगढ़ में कपड़े की दुकान में आगजनी का मामला
साढ़े पांच घंटे बाद शांत हुआ आंदोलन, ईओ को सौंपा ज्ञापन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
अजीतगढ़ : बीती रात शाकंभरी साड़ी सेंटर में लगी भीषण आग की घटना को लेकर सोमवार को अजीतगढ़ में व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना के विरोध में कस्बे का सम्पूर्ण बाजार बंद रखा गया। व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर नगरपालिका कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया।
व्यापारियों का आरोप है कि अजीतगढ़ में दमकल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका, जिससे पीड़ित दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। अज्ञात कारणों से लगी आग में शाकंभरी साड़ी सेंटर में रखा करीब 20 लाख रुपये का कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
धरने के दौरान बढ़ा आक्रोश
धरना प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने नगरपालिका प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। करीब दो घंटे तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचने से आक्रोश और बढ़ गया। गुस्साए व्यापारियों ने नगरपालिका कार्यालय पर तालाबंदी कर दी और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। इस दौरान दो कर्मचारियों को एक कमरे में बंद करने की सूचना भी सामने आई। व्यापारी नगरपालिका के सामने मुख्य सड़क मार्ग पर बैठकर धरने पर डटे रहे।
ईओ पहुंचे, सौंपा गया ज्ञापन
करीब साढ़े पांच घंटे बाद नगरपालिका अधिशासी अधिकारी (ईओ) जुबेर खान मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने उनका घेराव कर नाराजगी जाहिर की। समझाइश के बाद व्यापारियों ने अजीतगढ़ में दमकल की स्थायी व्यवस्था, आगजनी में हुए नुकसान का उचित मुआवजा, तथा अन्य मांगों को लेकर ईओ को ज्ञापन सौंपा।
7 दिन में व्यवस्था सुधारने का आश्वासन
नगरपालिका ईओ जुबेर खान ने व्यापारियों को सात दिनों के भीतर व्यवस्थाएं सुचारू करने का आश्वासन दिया। साथ ही दमकल सुविधा के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने, तथा स्थायी दमकल उपलब्ध होने तक वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। ईओ के आश्वासन के बाद करीब साढ़े पांच घंटे चला आंदोलन शांत हो गया।
कई नेता और व्यापारी रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता श्याम चौधरी, कांग्रेस सेवा दल प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, बलराम यादव, डॉ. मंगल यादव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009718


