[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएफआई का 56वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एसएफआई का 56वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, संगठन विस्तार का लिया संकल्प

झुंझुनूं : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का 56वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को शिक्षक भवन में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष पचार ने की। उन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी गीतों सहित विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी अनीश धायल ने उद्घाटन भाषण देते हुए संगठन के संघर्षशील इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू कर देश और प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका एसएफआई लगातार विरोध करता रहेगा।

एसएफआई राज्य केंद्र सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने कहा कि देश में जहां-जहां विद्यार्थियों के हितों के खिलाफ नीतियां बनाई जाएंगी, वहां एसएफआई का हर कार्यकर्ता उनके विरोध में खड़ा मिलेगा। एसएफआई के पूर्व प्रदेश संयुक्त सचिव सचिन चोपड़ा ने कहा कि संगठन केवल विद्यार्थियों की ही नहीं, बल्कि कमजोर वर्ग, पिछड़े वर्ग, दलित, महिला, किसान, मजदूर और बेरोजगारों के अधिकारों की लड़ाई भी अग्रिम पंक्ति में रहकर लड़ता है।

जिला अध्यक्ष आशीष पचार ने बताया कि इस सत्र में झुंझुनूं जिले में एसएफआई के विस्तार हेतु सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत 50 हजार सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए इकाई स्तर से लेकर जिला स्तर तक व्यापक तैयारी की जाएगी।

जिला महासचिव प्रिया चौधरी ने कहा कि एसएफआई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और रोजगार की मांग को लेकर लगातार संघर्ष करता रहा है। जब तक केंद्र और राज्य सरकारें इन मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान नहीं देंगी, तब तक एसएफआई विद्यार्थी, मजदूर, किसान और बेरोजगारों की आवाज बनकर संघर्ष करता रहेगा।

समारोह को किसान नेता फूलचंद बर्बर, एसएफआई जिला उपाध्यक्ष विकाश जैदिया, छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा, पूर्व प्रदेश कमेटी सदस्य चुकी नायक, निकिता शर्मा, पूजा नायक, किसान नेता जिला अध्यक्ष राजेश बिजारनिया, साबिर भाटी, महिपाल पुनिया, सुमेर बुडानिया, राजेश आलडिया सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में तहसील महासचिव अमित शेखावत, तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर, गुढ़ा तहसील महासचिव विक्रम जैदिया, मलसीसर तहसील अध्यक्ष सोयब खान, जिला उपाध्यक्ष मोहित टंडन, विकाश गुर्जर, पिंटू सैनी, आकाश धनखड़, छात्रसंघ अध्यक्ष विकाश गुर्जर, निजात चौधरी, राहुल सैनी, टुनटुन खत्री, पूजा बजाड़, काजल, अरुण मिश्रा, आकिब सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles