जसरापुर में नेशनल हाईवे पर कार दुर्घटना:नंगली सलेदी सिंह के पास हुआ हादसा, कार सवार जसरापुर निवासी मुकेश कुमावत की हुई मौत
जसरापुर में नेशनल हाईवे पर कार दुर्घटना:नंगली सलेदी सिंह के पास हुआ हादसा, कार सवार जसरापुर निवासी मुकेश कुमावत की हुई मौत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के जसरापुर में नेशनल हाईवे 311 पर रविवार रात 11 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जसरापुर से नंगली सलेदी सिंह के बीच हुए इस हादसे में जसरापुर ग्राम पंचायत वार्ड 18, माताजी की ढाणी निवासी मुकेश कुमावत (32) पुत्र रतिराम कुमावत की मौत हो गई।खेतड़ी नगर पुलिस ने बताया कि मुकेश कुमावत का नंगली सलेदी सिंह में धर्म कांटा है। देर रात धर्म कांटे पर काम समाप्त कर अपनी कार से जसरापुर स्थित घर लौट रहे थे। उनके साथ महेश गुर्जर भी कार में मौजूद थे। महेश गुर्जर ने बताया कि रात करीब 11 बजे नंगली सलेदी सिंह गांव के ईट भट्टे के पास मोड़ पर कार बेकाबू हो गई।

कार तारबंदी तोड़ते हुए खेत में पलट गई और एक पेड़ से टकरा गई, जिससे मुकेश कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद महेश गुर्जर ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और कार का गेट तोड़कर मुकेश कुमावत को बाहर निकाला।उन्हें तुरंत निजी वाहन से बीडीके झुंझुनूं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर खेतड़ी नगर थाना से हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह बीडीके अस्पताल झुंझुनूं पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।ओर शव को परिजनों को सपुर्द कर दिया। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके बॉडी पार्ट्स जगह-जगह बिखर गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकेश कुमावत शादीशुदा थे और उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र लगभग 3 वर्ष और डेढ़ वर्ष है। वे अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और परिवार की मुख्य जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। परिवार में शादियों की तैयारियां चल रही थीं। मुकेश की छोटी बहन की शादी 10 फरवरी को और भाई की शादी 13 फरवरी को होनी थी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2017260


