सिंघाना से चिड़ावा के लिए पदयात्रा रवाना:परमहंस बावलियां बाबा को निशान चढ़ाएंगे श्रद्धालु
सिंघाना से चिड़ावा के लिए पदयात्रा रवाना:परमहंस बावलियां बाबा को निशान चढ़ाएंगे श्रद्धालु
सिंघाना : सिंघाना कस्बे के गोपीनाथ मंदिर से सोमवार को चिड़ावा स्थित परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा मंदिर के लिए एक विशाल पदयात्रा रवाना हुई। भक्तजन बाबा का ध्वज लेकर डीजे पर नाचते-गाते हुए चिड़ावा के लिए निकले।
हर वर्ष चिड़ावा जाती है पैदल निशान यात्रा
पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा को क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रतीक माना जाता है। उनका मुख्य मंदिर चिड़ावा में स्थित है, जबकि श्रद्धालुओं ने अन्य स्थानों पर भी उनके मंदिर बनवाए हैं। बाबा के भक्त हर वर्ष सिंघाना से पैदल निशान यात्रा लेकर चिड़ावा पहुंचते हैं और मंदिर में निशान चढ़ाकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हैं।
इस निशान यात्रा में करीब दो हजार युवा, पुरुष और महिलाएं शामिल थीं। श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते हुए और बावलिया बाबा के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। पदयात्रा के दौरान युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया, जिससे सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी।
रास्ते में जलपान की व्यवस्था
सिंघाना पंचायत समिति के सामने ग्रामीणों ने पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान और आहार की व्यवस्था की। सिंघाना कस्बे में जगह-जगह पदयात्रा का स्वागत किया गया। यह पदयात्रा चिड़ावा धाम पहुंचकर निशान चढ़ाएगी।
आज चिड़ावा में परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की पुण्यतिथि पर एक विशाल मेला भी भर रहा है। इस पदयात्रा में अनिल शर्मा, मोनू शर्मा, लक्की शर्मा, बबलेश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, भवानी सेन, दीपक सोनी, विजय कुमार, विकास सेन, संजय शर्मा, पीयूष शर्मा, अमित सेन, आशीष, गौरव, निशु सोनी और नितिन सहित अनेक भक्तगण मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2017203


