लक्ष्मणगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता
सोना तस्करी मामले में दो साल से फरार 20 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने सोना तस्करी से जुड़े गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब दो साल से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी राजाराम लेघा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निजामुद्दीन उर्फ निजाम निवासी नागौर को न्यायालय में पेश किया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि 10 नवंबर 2023 को भगवाना राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार उसका बेटा महिपाल, जो सऊदी अरब में मजदूरी करता था, हाल ही में भारत लौटा था। 9-10 नवंबर 2023 की रात लक्ष्मणगढ़ से लौटते समय मानसी पावर हाउस से पहले तीन गाड़ियों में सवार करीब 10 से 15 बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाया।
आरोपियों ने दिलीप और महिपाल को जबरन अपनी गाड़ियों में डाल लिया और उनकी कार भी साथ ले ली। इसके बाद दोनों को फतेहपुर के बीहड़ क्षेत्र की सुनसान जगह पर ले जाकर महिपाल के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल महिपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिपाल का साथी शीशराम निवासी गोड़िया बड़ा दुबई से भारत आते समय तस्करों द्वारा सोना देकर भेजा गया था। भारत पहुंचने के बाद शीशराम फरार हो गया। इस मामले में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी निजामुद्दीन उर्फ निजाम को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000420


