[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस पर शपथ कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस पर शपथ कार्यक्रम

सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित, जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई सुशासन की शपथ

झुंझुनूं : पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस मनाया गया। जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मानदंड स्थापित करने, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने और प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहने की सुशासन शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन शपथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सुशासन स्थापना के संबंध में दिए गए संबोधन को सुना।

कार्यक्रम में एडीएम अजय कुमार आर्य, एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह, विद्युत विभाग के अभियंता महेश टीब़डा, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक सृष्टि, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेश मील, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ राजेंद्र लंबा, निजी सचिव राम सिंह पूनिया, एपीआरओ विकास चाहर, तहसीलदार (भू अभिलेख) राकेश पूनिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles