आजादी के बाद खेतड़ी क्षेत्र को दो बड़ी सौगातें: विधायक धर्मपाल गुर्जर ने बबाई को पंचायत समिति और खेतड़ी में सीएसडी कैंटीन की मंजूरी को बताया ऐतिहासिक फैसला
बड़ाऊ में विकास रथ यात्रा का ग्रामीणों ने किया स्वागत: विधायक धर्मपाल गुर्जर ने सुनी आमजन की समस्याएं
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सुशासन पखवाड़े के तहत विकास रथ यात्रा का आयोजन किया गया। विधायक धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में यह यात्रा ग्राम पंचायत बड़ाऊ पहुंची, जहां जनसुनवाई आयोजित की गई। यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी सीधे आमजन तक पहुंचाना रहा।
बड़ाऊ में पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन के पास मुख्य चौक पर विकास रथ यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समग्र विकास के संकल्प को दोहराया गया।इस अवसर पर पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत ने गांव की लगभग 500 मीटर लंबी मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग करते हुए बताया कि खराब हालत के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों की ओर से अन्य विकास कार्यों की मांगें भी रखी गईं।

विधायक धर्मपाल गुर्जर ने संबोधन में कहा कि पिछले दो वर्षों में खेतड़ी क्षेत्र में लगभग 425 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें से करीब 200 करोड़ रुपये सड़क निर्माण कार्यों पर खर्च किए गए। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में 37 अस्पतालों के कार्य प्रगति पर होने और शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक स्कूल को समान बजट उपलब्ध कराने की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने बताया कि विकास रथ के पास सुझाव पेटी रखी गई है, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्याएं लिखकर डाल सकते हैं। सरकार इन सुझावों और शिकायतों पर कार्रवाई कर समाधान करेगी। उन्होंने आमजन से जागरूक बनने और अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखने का आह्वान किया।
विधायक गुर्जर ने आजादी के बाद खेतड़ी क्षेत्र के लिए दो बड़े और महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया, जिनमें बबाई को पंचायत समिति बनाना और खेतड़ी में सीएसडी कैंटीन की शुरुआत शामिल है। उन्होंने सरकार और खेतड़ी क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में हुए विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान विधायक ने विकास कार्यों पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया।कार्यक्रम में रसूलपुर सरपंच राजेश जांगिड़, रघुवीर सिंह, बंसी कुमावत, दिलीप तेतरवाल, इम्तियाज खान, प्रमोद यादव, प्रभु राजोता, नानड़राम, एडवोकेट रोहतास मनकस, रामकृष्ण वकील, छगनलाल, रामसिंह, गिरवर सिंह, विनोद यादव, दिलीप सिंह, प्रमोद शर्मा, प्रहलाद यादव, दुर्गा कंवर, सजना देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974185


