[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का विरोध:कोटपूतली से शुरू हुई किसान तिरंगा यात्रा पहुंची नीमकाथाना, किसान बोले- जमीन नहीं देंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का विरोध:कोटपूतली से शुरू हुई किसान तिरंगा यात्रा पहुंची नीमकाथाना, किसान बोले- जमीन नहीं देंगे

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का विरोध:कोटपूतली से शुरू हुई किसान तिरंगा यात्रा पहुंची नीमकाथाना, किसान बोले- जमीन नहीं देंगे

नीमकाथाना : ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। इसी क्रम में 19 दिसंबर को कोटपूतली तहसील के पनियाला से शुरू हुई किसान तिरंगा यात्रा ग्रामीण इलाकों में पहुंची। बाछड़ी मोड़ पर किसानों ने तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ‘किसान एकता जिंदाबाद’ और ‘जमीन नहीं देंगे’ जैसे नारे लगाए गए। तिरंगे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई इस यात्रा के माध्यम से किसानों ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। किसानों का कहना है कि यह परियोजना उनकी उपजाऊ जमीन, आजीविका और भविष्य पर सीधा हमला है। उन्होंने परियोजना को निरस्त कराने का संकल्प लिया।

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलाल जाट ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों की भावनाओं और मांगों की अनदेखी की, तो आंदोलन और अधिक व्यापक रूप लेगा। उन्होंने 30 दिसंबर को जयपुर में प्रस्तावित ‘अन्नदाता हुंकार रैली’ में 50 हजार से अधिक किसानों को शामिल होने का आह्वान किया, ताकि सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराया जा सके।

तिरंगा यात्रा के संयोजक सुरेश बिजारणियां ने कहा कि सरकार जब तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को लेकर लिया गया फैसला वापस नहीं लेती, तब तक किसानों का यह शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा। वहीं, यात्रा के सह-संयोजक व नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष कृष्ण यादव ने बताया कि नीमकाथाना क्षेत्र के किसानों में इस परियोजना को लेकर भारी आक्रोश है और वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन का सौदा नहीं करेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलाल जाट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहिताश बोहरा, प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, प्रदेश महामंत्री सुंदरलाल भावरिया, प्रदेश मंत्री ज्ञानचंद मीणा, प्रदेश संगठन मंत्री बती लाल बैरवा, प्रदेश मंत्री गोवर्धन तेतरवाल, हरसौली तहसील अध्यक्ष शेरसिंह थानेदार, मुंडावर तहसील अध्यक्ष राम भरोसी यादव, शुभम चोपड़ा, विकास कुमार बड़ोदिया, अजय चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में किसान नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles