अंतरराज्यीय पाइप चोर गिरोह का खुलासा:पांच आरोपी गिरफ्तार, चोरी के पाइप और कार-ट्रक जब्त
अंतरराज्यीय पाइप चोर गिरोह का खुलासा:पांच आरोपी गिरफ्तार, चोरी के पाइप और कार-ट्रक जब्त
तारानगर : चूरू की तारानगर पुलिस ने लोहे के पाइप चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी के पाइपों से भरा एक ट्रक तथा वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार जब्त की है। तारानगर डीएसपी रोहित सांखला ने बताया कि यह कार्रवाई तारानगर निवासी साबिर हुसैन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई। साबिर हुसैन चूरू जिले में ठेकेदारी का काम करते हैं।
साबिर हुसैन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जून में जिंदल कंपनी के 933 पाइप खरीदे थे, जिन्हें सैनिक बस्ती में एक खाली जगह पर रखा गया था। 28 अक्टूबर को जब उन्होंने पाइपों की जांच की, तो वे सुरक्षित थे। हालांकि, 14 दिसंबर को 600 पाइप गायब मिले। इसके बाद 17 दिसंबर को सुबह जांच करने पर 81 और पाइप गायब पाए गए। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 20 और 21 दिसंबर की रात को भी 28 लोहे के पाइप चोरी हो गए थे।
पुलिस ने जांच के बाद साकिब पुत्र दीनू, राशिद पुत्र दीन मोहम्मद, मौसिम पुत्र जफरुद्दीन, समीम पुत्र जैकम और वारिस पुत्र जफरू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के पाइपों से भरा एक ट्रक और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्विफ्ट कार भी जब्त की है। पुलिस अब इन आरोपियों से अन्य चोरी के मामलों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
टीम बनाकर की सफलता हासिल
डीएसपी रोहित सांखला ने बताया कि तारानगर थानाधिकारी थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई के नेतृत्व में टीम बनाकर पाईप चोरों की तलाश शुरू की गई। रविवार को अलसुबह चोरों ने परिवादी के लोहे के पाईप भर रहे थे। पास में एक स्वीफ्ट कार गाड़ी खड़ी थी। उक्त चोरो को मौके पर पकड़ने के लिए उक्त टीम हुई रवाना हुई। पुलिस के आने की सूचना मिलने पर ट्रक, स्विफ्ट कार व बोलेरो गाड़ी सात्यु हडियाल गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर भाग गए। जिस पर कन्ट्रोल रूम से नाकाबंदी करवाई गईं। टीम ने उनको राजपुरा से हडियाल सड़क पर दस्तयाब किया गया। पुलिस पूछताछ में उक्त चोरों ने चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया हैं।
वारदात करने का तरीका
डीएसपी सांखला ने बताया कि आरोपी रात्रि के समय लोहे के पाईप चोरी करते हैं। तीन चार वाहनों में सवार होकर आते हैं। इससे पहले शातिर चोर रेकी कर पाईप चोर खाली जगहों पर रखे हुये पाईपों की फोटो, लोकेशन अपने ग्रुप में साझा करते हैं। उसके बाद रात के समय ट्रक कंटेनर लेकर 10-12 लोगों की टीम आती है। हाथ व मशीनों से लोहे के पाईप गाडियों में भरकर गांवों के रास्तों से होते हुये चोरी कर ले जाते हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1974020


