शिक्षकों को BLO कार्य से मुक्त करने की मांग:शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
शिक्षकों को BLO कार्य से मुक्त करने की मांग:शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
सादुलपुर : राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उप-शाखा राजगढ़ ने शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, राजगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा। संघ ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों से बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) का कार्य लिया जाना शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है।
संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पूनियां ने बताया कि आरटीई अधिनियम की धारा 27 में शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने का स्पष्ट प्रावधान है। इसके अतिरिक्त, राजस्थान सरकार के शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग ने 5 जून 2020 को मुख्य सचिव के निर्देश भी जारी किए थे। इन निर्देशों के बावजूद शिक्षकों से पूरे वर्ष BLO का कार्य लिया जा रहा है।
शिक्षक संघ का कहना है कि BLO कार्य के कारण विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इससे छात्रों के नामांकन में कमी आ रही है और उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। संगठन ने आरोप लगाया कि इस संबंध में 16 दिसंबर 2025 को भी एक ज्ञापन दिया गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई।
संघ के प्रवक्ता नरेश कुमार राय ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर शिक्षकों को अनुचित नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन हठधर्मिता और तानाशाही रवैया अपना रहा है, जबकि BLO को दिए गए नोटिसों का भी अभी तक निस्तारण नहीं किया गया है।
शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षकों को शीघ्र ही BLO कार्य से मुक्त नहीं किया गया, तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा। इस आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1973917

