[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर की 4 पंचायतों में 11.40 करोड़ के विकास कार्य:पूर्व मंत्री राठौड़ ने किया शुभारंभ, बोले- धरातल पर दिखाई दे रहे सरकार के काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर की 4 पंचायतों में 11.40 करोड़ के विकास कार्य:पूर्व मंत्री राठौड़ ने किया शुभारंभ, बोले- धरातल पर दिखाई दे रहे सरकार के काम

सरदारशहर की 4 पंचायतों में 11.40 करोड़ के विकास कार्य:पूर्व मंत्री राठौड़ ने किया शुभारंभ, बोले- धरातल पर दिखाई दे रहे सरकार के काम

सरदारशहर : सरदारशहर पंचायत समिति क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों में 11.40 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शनिवार को शुभारंभ किया गया। इन कार्यों का उद्घाटन पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सारण, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन राजपुरोहित सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया।

यह कार्यक्रम देराजसर, आसलसर, पूलासर और खीवणसर ग्राम पंचायतों में आयोजित किए गए। इस अवसर पर भाजपा नेताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य हुए हैं, जो धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस शासन पर दिखावटी घोषणाएं करने का आरोप लगाया और कहा कि ठोस विकास भाजपा सरकार में ही संभव हुआ है।

राठौड़ ने यह भी बताया कि जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों को अधिक बजट मिलेगा और विकास की गति तेज होगी। चूरू विधायक हरलाल सारण ने अपने संबोधन में कहा कि जिन सरपंचों के कार्यकाल में विकास कार्य होते हैं, उन्हें ग्रामीण हमेशा याद रखते हैं। उन्होंने विकास को किसी जनप्रतिनिधि की पहचान बताया।

पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया ने युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है और भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आसलसर में 1.80 करोड़, पूलासर में 6.15 करोड़, खीवणसर में 1.70 करोड़ और देराजसर में 1.78 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्योकरण पोटलिया, गिरधारीलाल पारीक, सुनील पारीक, सरपंच गोपाल सिंह राठौड़, गरिमा राठौड़, गिरधारीलाल स्वामी, जुगल सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles