[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अरावली बचाने उदयपुरवाटी में आंदोलन:100 मीटर की व्याख्या पर विरोध, प्रधानमंत्री एक नाम सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अरावली बचाने उदयपुरवाटी में आंदोलन:100 मीटर की व्याख्या पर विरोध, प्रधानमंत्री एक नाम सौंपा ज्ञापन

अरावली बचाने उदयपुरवाटी में आंदोलन:100 मीटर की व्याख्या पर विरोध, प्रधानमंत्री एक नाम सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी : अरावली मामले में एक फैसले के बाद अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए बहस छिड़ गई है। इसी क्रम में उदयपुरवाटी क्षेत्र में सोमवार को उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। आमजन ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अरावली से संबंधित 100 मीटर की व्याख्या पर पुनर्विचार करने की मांग की गई।

अरावली संरक्षण की मांग

आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एक रैली निकाली। उन्होंने ज्ञापन में अरावली संरक्षण और खनन गतिविधियों को नियंत्रित करने की भी मांग की।

आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

मरुसेना फाउंडेशन के एडवोकेट जयंत मूंड ने इस अवसर पर कहा कि प्राचीनतम अरावली पर्वतमाला को खनन की मंजूरी के लिए व्याख्या देना उचित नहीं है। उन्होंने अरावली को मरुप्रदेश की जीवनदायिनी, आस्था का केंद्र और असंख्य जीव-जंतुओं व वनस्पति की मां बताया। मूंड ने यह भी कहा कि राजस्थान का पहला विरोध कार्यक्रम उदयपुरवाटी से शुरू किया गया है, जिसे प्रदेशभर में चलाया जाएगा। उन्होंने जल्द ही उदयपुरवाटी से एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी।

पार्षद अजय ने कहा कि अरावली हमारी आस्था का केंद्र होने के साथ-साथ इकोसिस्टम का मूल आधार है। उन्होंने बताया कि यह उत्तरी भारत में मरुस्थल के फैलाव को रोकने में सहायक है।

ये रहे मौजूद ​​​​​​​

इस विरोध प्रदर्शन में एडवोकेट मोतीलाल सैनी, सुनीत शेरावत, हंसराज कबीर, केके सैनी, पार्षद श्यामलाल सैनी, अमित अली कछावा, पूर्व सरपंच बुधराम सैनी बजावा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हंसा वर्मा, रणवीर तसीड़, अनिल तंवर इंद्रपुरा, जितेंद्र सिंह गिरवाड़ी, अनिल सैनी, मोहन लाल गुढ़ा, मोनू मिटावा, गणेश सैन, करणी राम सैनी, नत्थू सैनी चंवरा, लोकेश झाझड़िया, सोनू शर्मा, विश्वास शर्मा, दिनेश चौधरी और कर्ण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। उधर, क्षेत्र के मनकसास में भी सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में अरावली मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Related Articles