टैगोर कॉलेज गुढ़ागौड़जी में एनएसएस विशेष शिविर का उद्घाटन
टैगोर कॉलेज गुढ़ागौड़जी में एनएसएस विशेष शिविर का उद्घाटन
गुढ़ागौड़जी : कस्बे में स्थित टैगोर कॉलेज, गुढ़ागौड़जी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुढ़ागौड़जी थाना के हेड कांस्टेबल ऋषिपाल सिंह ने स्वयंसेवक-सेविकाओं को साइबर अपराध से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।
संस्था निदेशक डॉ. वीरपाल सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को राष्ट्र उपयोगी स्वयंसेवक एवं सेविका बनकर राष्ट्र निर्माण और उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी ने स्वयंसेवक-सेविकाओं को समाज सेवा, भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परंपरा के महत्व से अवगत कराया। प्रथम इकाई अधिकारी श्रवण कुमार ने सात दिवसीय विशेष शिविर की कार्ययोजना एवं रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। द्वितीय इकाई प्रभारी विकास कुमार के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रेम सिंह शेखावत, रघुवीर सिंह शेखावत, कैलाश गढ़वाल, आनंद कुमार, अंजू कुमारी, विजय जांगिड़, शक्ति सिंह शेखावत, किशन सोनी, रणवीर सिंह सहित एनएसएस के अनेक स्वयंसेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1973010


