[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी श्याम मंदिर में पोषबड़ा महोत्सव:प्रसादी वितरित की, श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मनौती मांगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी श्याम मंदिर में पोषबड़ा महोत्सव:प्रसादी वितरित की, श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मनौती मांगी

खेतड़ी श्याम मंदिर में पोषबड़ा महोत्सव:प्रसादी वितरित की, श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मनौती मांगी

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के चुणा चौक स्थित श्याम मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा को भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

एडवोकेट पीयूष सुरोलिया ने बताया कि खेतड़ी का श्याम मंदिर रियासतकालीन समय में निर्मित अनेक बड़े मंदिरों में से एक है। खेतड़ी को ‘मिनी काशी’ के रूप में भी जाना जाता है। यहां श्याम बाबा की पूजा-अर्चना की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, जिसका कस्बेवासी आज भी निर्वहन करते हैं।

महोत्सव के दौरान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। ऐसी मान्यता है कि बाबा श्याम भक्तों की पीड़ा हरते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और बाबा श्याम के समक्ष माथा टेककर मनौती मांगी। रात्रि में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, कैलाश गर्ग, उमाशंकर मिश्रा, गणेश सुरोलिया, निकेश पारीक, अमित उसरिया, दीपक सोनी, प्रदीप पंवार सहित कई गणमान्य लोग और श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Articles