प्यार, धोखा और सुपारी::ऑस्ट्रेलिया में बनी थी हत्या की योजना, 15 लाख की सुपारी लेने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पति के अफेयर के शक में रची थी साजिश
प्यार, धोखा और सुपारी::ऑस्ट्रेलिया में बनी थी हत्या की योजना, 15 लाख की सुपारी लेने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पति के अफेयर के शक में रची थी साजिश
पिलानी : पिलानी थाना पुलिस ने गुजरात में एक महिला की हत्या की 15 लाख की सुपारी लेने वाले मुख्य आरोपी हर्ष पटेल को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी खुद को एक निजी एनजीओ का वाइस प्रेसिडेंट बताता था और ‘सीआईडी अफसर बनकर लोगों पर रौब झाड़ता था। इस मामले में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि साजिश में शामिल एक अन्य आरोपी की मौत हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के 7 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अब मुख्य कड़ी हर्ष पटेल (32) निवासी शक्तिनगर, अहमदाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
फायरिंग की जांच ने खोला हत्या की साजिश का राज
इस पूरे मामले का खुलासा 21 नवंबर 2025 को पिलानी के लिखवा शराब ठेके पर हुई रंगदारी फायरिंग की घटना से हुआ। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जब पुलिस ने फायरिंग के आरोपी हिमांशु जाट को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। हिमांशु ने बताया कि उन्होंने न केवल फायरिंग की, बल्कि गुजरात में एक महिला डॉक्टर की हत्या करने की 15 लाख की सुपारी भी ले रखी है।
त्रिकोणीय प्रेम संबंध
जांच में सामने आया कि गुजरात में एक सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापक काजल पटेल को शक था कि उसके पति हार्दिक पटेल के संबंध आरती पटेल नामक महिला से हैं। इसी विवाद के चलते काजल ने आरती को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। काजल की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान हर्ष पटेल से हुई थी, जिसने खुद को सीआईडी अफसर बताया था। काजल ने हर्ष को हत्या के लिए राजी किया।
20 लाख में तय हुआ सौदा, राजस्थान से बुलाए गए शूटर
हर्ष पटेल ने अहमदाबाद के ट्रांसपोर्टर गोपाल शर्मा (दिवंगत) के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। सौदा 20 लाख में तय हुआ, जिसमें से 15 लाख शूटरों और बिचौलियों के लिए रखे गए। गोपाल शर्मा ने वडोदरा में कार्यरत अपने मित्र अनुज शर्मा को राजस्थान से शूटर लाने का जिम्मा सौंपा। अनुज ने झुंझुनूं के सचिन मेघवाल, हिमांशु, आकाश और मनोज वाल्मीकि को 1 लाख एडवांस देकर गुजरात बुलाया।
रेकी हुई, लेकिन कैमरों ने बिगाड़ा खेल
चारों शूटर हथियार लेकर गुजरात पहुंचे, जहां अनुज शर्मा ने उन्हें टारगेट (आरती पटेल) की फोटो दिखाई और रास्तों की रेकी करवाई। हालांकि, घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरों और भारी सुरक्षा को देखकर आरोपी डर गए और शादी के बाद वारदात को अंजाम देने का वादा कर वापस राजस्थान लौट आए। इसी बीच उन्होंने पिलानी में फायरिंग की वारदात कर दी और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972878


