[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुशासन पखवाड़े के तहत मंडावा विधानसभा में विकास रथ का जनसंपर्क


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

सुशासन पखवाड़े के तहत मंडावा विधानसभा में विकास रथ का जनसंपर्क

सोनासर, बाजला, हमीरी कला व लूणा पंचायतों में योजनाओं की दी जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

मंडावा : राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सुशासन पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को मंडावा विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाया गया। विकास रथ ग्राम पंचायत बाजला, सोनासर, हमीरी कला एवं लूणा के गांवों, ढाणियों व मुख्य बाजारों तक पहुंचा।

इस दौरान मंडावा विधानसभा सह संयोजक सुधीर चोमाल ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते दो वर्षों में सुशासन, पारदर्शिता और विकास को प्राथमिकता देते हुए आमजन के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

विकास रथ के आगमन पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। ग्राम पंचायतों में छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर आमजन से सीधा संवाद किया गया। इस अवसर पर दिवस प्रमुख मनोज कालेर, ग्राम सेवक मधु कुमारी, नरेंद्र पिलानिया, किरण कुमारी सहित स्थानीय कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles