जिला खेल स्टेडियम में स्पोर्ट्स स्कूल का उद्घाटन
पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण व जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने किया लोकार्पण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में रविवार को नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्कूल का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि चूरू जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उन्हें उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन खेलों के विकास के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा “एक पंचायत–एक खेल” जैसे नवाचारों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला खेल स्टेडियम में स्थापित यह स्पोर्ट्स स्कूल आने वाले समय में जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण मिलेगा तथा वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।
विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि स्पोर्ट्स स्कूल की स्थापना से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और उन्हें करियर के नए अवसर प्राप्त होंगे। यह पहल खेलों के विकास एवं युवाओं की प्रतिभा को निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन स्तर पर जिला खेल स्टेडियम और स्पोर्ट्स स्कूल में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि जिला प्रशासन खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। एक पंचायत–एक खेल अभियान के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। जिला खेल स्टेडियम एवं राजगढ़ स्थित खेल स्टेडियम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए विभागीय समन्वय के साथ त्वरित कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।
समारोह में एसडीएम सुनील कुमार, निवर्तमान जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, निवर्तमान प्रधान दीपचंद राहड़, वासुदेव चावला, चंद्राराम गुरी, बसंत शर्मा, ओम सारस्वत, अभिषेक चोटिया, सीताराम लुगरिया, धर्मेन्द्र राकसिया, नरेन्द्र सैनी, सुशील लाटा, भास्कर शर्मा, सुरेश सारस्वत, रचना कोठारी, सत्तार खान, पदमसिंह, श्रीराम पीपलवा, गोपाल बालाण, सुनील ढाका, मनीष, संदीप, आकाश सैनी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971756


