विधानसभा सूरजगढ़ के लिए 5 नए ट्यूबवेल स्वीकृत:विधायक ने कराई 86.24 लाख की स्वीकृति जारी
विधानसभा सूरजगढ़ के लिए 5 नए ट्यूबवेल स्वीकृत:विधायक ने कराई 86.24 लाख की स्वीकृति जारी
सिंघाना : सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट से राहत दिलाने के लिए पांच नए ट्यूबवेलों के निर्माण की विधायक श्रवण कुमार ने प्रयास कर स्वीकृति दिलायी है। राज्य योजना (ग्रामीण) के तहत इन ट्यूबवेलों के निर्माण और कमीशनिंग के लिए ₹86.24 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
नगर कांग्रेस कमेटी सिंघाना के अध्यक्ष डी.पी. सैनी ने बताया कि यह स्वीकृति सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से मिली है। विधायक ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रस्ताव भेजे थे, जिन्हें राज्य सरकार ने मंजूरी दी है।स्वीकृत योजनाओं का विवरण इस प्रकार है: ग्राम ढाणा (सिंघाना) के लिए ₹16.72 लाख, ग्राम सावलोद (सिंघाना) के लिए ₹17.92 लाख, चांदगी राम की ढाणी, ग्राम खानपुर (सिंघाना) के लिए ₹16.50 लाख, ग्राम भोपालपुरा, ग्राम पंचायत भीर्र, तहसील बुहाना के लिए 17.55 लाख और हरिजन बस्ती, ग्राम शाहपुर (सिंघाना) के लिए ₹17.55 लाख।
इन सभी पांच ट्यूबवेलों के निर्माण पर कुल ₹86.24 लाख की लागत आएगी। विधायक श्रवण कुमार ने बताया संबंधित विभागीय अधिकारियों को तकनीकी व्यवहार्यता और विभागीय मानकों के अनुसार प्रस्तावों की जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इनके अलावा काजला की धानक बस्ती, डांगर की धानक बस्ती केलिए नई ट्यूबवेल के प्रस्ताव भी भेजे गए है।
इन ट्यूबवेलों के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को स्थायी पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे लंबे समय से चली आ रही जल समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971733


