[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिव चतुर्दशी पर चिचड़ोली धाम में आस्था का महासंगम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

शिव चतुर्दशी पर चिचड़ोली धाम में आस्था का महासंगम

शिव चतुर्दशी पर चिचड़ोली धाम में आस्था का महासंगम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : सनातन धर्म की आस्था के केंद्र सदा शिव सुन्दर मंदिर, चिचड़ोली धाम में शिव चतुर्दशी के पावन अवसर पर भव्य एवं दिव्य रूद्राभिषेक तथा राम मंदिर में अभिषेक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव मंदिर में विधिवत रूद्राभिषेक से हुई, जिसके पश्चात महाआरती कर भगवान भोलेनाथ का ऐतिहासिक अभिषेक संपन्न हुआ।

पंडित वैद्य रामकृष्ण जी सौनक के सानिध्य में आयोजित रूद्राभिषेक के मुख्य यजमान एडवोकेट कुंवर कृष्ण विजय सिंह शेखावत एवं शेखावत कुलभूषण ठाकुर आनंद सिंह शेखावत रहे। इसके बाद राम दरबार में अलौकिक श्रृंगार के साथ पूजा-अर्चना की गई।

इस पावन अवसर पर नवलगढ़ सहित आसपास क्षेत्र के अनेक प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में चिचड़ोली ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी आगंतुकों के लिए मुख्य यजमान की ओर से जलपान, प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था की गई। दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठानों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

आयोजन के दौरान यजमानों की गरिमामयी उपस्थिति में चिचड़ोली ग्रामवासियों को इस भव्य-दिव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गईं। कार्यक्रम में वैद्य रामकृष्ण जी सौनक, सज्जन कुमार जोशी, सुरेश कुमार सोनी सुनालिया, श्रीकांत पारीक, रतनकुमार नारनौलिया, कैलाश सैनी सहित मंदिर के पंडित जी महाराज एवं अनेक श्रद्धालु पूरे समय उपस्थित रहे।

Related Articles