[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में भामाशाह ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय को दिए गीजर:बढ़ती सर्दी से राहत दिलाने के लिए भेंट किए विद्युत उपकरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में भामाशाह ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय को दिए गीजर:बढ़ती सर्दी से राहत दिलाने के लिए भेंट किए विद्युत उपकरण

सादुलपुर में भामाशाह ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय को दिए गीजर:बढ़ती सर्दी से राहत दिलाने के लिए भेंट किए विद्युत उपकरण

सादुलपुर : सादुलपुर में भामाशाह वर्धन मोहता ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को दो विद्युत गीजर भेंट किए हैं। ये गीजर विद्यालय के छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के लिए दिए गए हैं। इनकी कुल लागत 18 हजार रुपए बताई गई है। यह सेवा कार्य प्रताप सिंह राठौड़ मोहता चैरिटी वर्क के तत्वावधान में किया गया। चैरिटी वर्क के सेक्रेटरी प्रताप सिंह राठौड़, पूनम डोरवाल और मनीष डोरवाल की प्रेरणा से यह आयोजन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पूनम डोरवाल ने बालिकाओं को भेंट सौंपते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में नॉडल प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता, संस्थाप्रधान मंजू कुमारी जाट, छात्रावास वार्डन सुनीता (कक्षा 1–12), ताहीरा अख्तर वार्डन (कक्षा 6–8) सहित सुषमा, सुमन, प्रियंका, अनिता, सुनिता और विद्यालय के संविदाकर्मी व प्लेसमेंट कार्मिक उपस्थित रहे। सभी ने इस सहयोग के लिए भामाशाह वर्धन मोहता और मोहता परिवार का आभार व्यक्त किया।

Related Articles