28 दिसंबर को नीमकाथाना में मनाया जाएगा काला दिवस
नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग निरस्त करने के विरोध में धरना : दोपहर 12 बजे खेतड़ी मोड़ पर होगा प्रदर्शन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को निरस्त किए जाने के एक वर्ष पूर्ण होने पर 28 दिसंबर को नीमकाथाना में काला दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर अभिभाषक संघ नीमकाथाना एवं युवा शक्ति समिति की ओर से संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे खेतड़ी मोड़ पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग का दर्जा दिया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने राजनीतिक द्वेषता के चलते जिला और संभाग को समाप्त कर नीमकाथाना व सीकर क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय किया है।
सत्यनारायण यादव ने कहा कि जिला और संभाग हटाए जाने के विरोध में एक वर्ष पूर्ण होने पर यह दिन काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आंदोलन की तैयारी को लेकर राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक एवं अन्य संगठनों से संवाद कर रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते जिला और संभाग को बहाल नहीं किया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से आंदोलन में भाग लेने की अपील की।
युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी शशि पाल भाकर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को भाजपा सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना के चलते समाप्त किया है। इसके विरोध में 28 दिसंबर को नीमकाथाना में काला दिवस मनाया जाएगा और खेतड़ी मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सरकार से जिला एवं संभाग को पुनः बहाल करने की मांग की।
प्रेस वार्ता के दौरान अभिभाषक संघ एवं युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969544


