[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हाजी पिर निसार अहमद कलंदरी के नेतृत्व में NSUI जिला महासचिव वसीम अली खान का सम्मान किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

हाजी पिर निसार अहमद कलंदरी के नेतृत्व में NSUI जिला महासचिव वसीम अली खान का सम्मान किया गया

हाजी पिर निसार अहमद कलंदरी के नेतृत्व में NSUI जिला महासचिव वसीम अली खान का सम्मान किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : गुरुवार शाम को कस्बे के अंतरशाह दुर्वेश कलंदरी दरगाह में NSUI ज़िला महासचिव वसीम अली खान ( सदाम खांन ठेकेदार ) को शॉल व माला पहनाकर कॉम ए सरपरस्त हाजी पिर निसार अहमद कलंदरी के नेतृत्व में स्वागत व मान सम्मान किया गया।

इस अवसर पर जिला महासचिव वसीम अली खान ने मान सम्मान के लिए उपस्थित सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। व NSUI शीर्ष नेतृत्व व प्रदेशध्यक्ष विनोद जाखड व जिलाध्यक्ष राहुल जाखड व क्षेत्रीय विधायक रिटा चौधरी का भी आभार व्यक्त किया व कहां की संगठन ने मेरे को जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरुंगा व आगामी निकाय चुनावों में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए रिटा चौधरी के निर्देशानुसार सिनियर नेताओं व युवाओं के सहयोग से कड़ी मेहनत करेंगे। वही कांग्रेस मंडल अध्यक्ष व हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी ने भी वसीम को दी गई जिम्मेदारी के लिए NSUI के शीर्ष नेतृत्व तथा मंडावा विधायक रीटा चौधरी का आभार व्यक्त किया । मंच संचालन निवर्तमान पार्षद नेमिचंद खटिक ने किया।

इस अवसर पर अंतरशाह दुर्वेश कलंदरी हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी, सदर जाफर खान एडवोकेट, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अयूब खान, लियाकत खां मास्टर, सफी मोहम्मद टीटी , मनोनित मकसूद खान, पार्षद यूसुफ खान, अब्दुल करीम पार्षद, नेमीचंद पार्षद, इलियास पार्षद युनुस खान, इमरान खान, पुर्व पालिका उपाध्यक्ष अरफात खत्री, शकील खान, कायमखानी महासभा मंडल अध्यक्ष इदरीश खांन, NRI अयूब खान, आमीन खान, बाबू पीर, एडवोकेट मुबारिक चोपदार समीर, नदीम खान, इमरान ई मित्र, इकबाल तेली, सोयल खान, चरण सिंह, रहमान खान व तमाम युवा उपस्थित रहे।

Related Articles