[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं–चिड़ावा–पचेरी हरियाणा बॉर्डर तक बनेगी फोरलेन सड़क, 2203 करोड़ की स्वीकृति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं–चिड़ावा–पचेरी हरियाणा बॉर्डर तक बनेगी फोरलेन सड़क, 2203 करोड़ की स्वीकृति

झुंझुनूं–चिड़ावा–पचेरी हरियाणा बॉर्डर तक बनेगी फोरलेन सड़क, 2203 करोड़ की स्वीकृति

झुंझुनूं : झुंझुनूं से चिड़ावा होते हुए सिंघाना–पचेरी हरियाणा बॉर्डर तक 78 किलोमीटर लंबे एनएच-11 को फोरलेन किया जाएगा। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए 2202.67 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। परियोजना के तहत कुल 42 ब्रिज बनाए जाएंगे।

फोरलेन परियोजना में झुंझुनूं बीड़, बगड़, खुड़ाना, सिंघाना और पचेरी कलां में बाईपास सड़कें तथा चिड़ावा में पिलानी रोड से लाखू तिराहा और ओजटू तिराहा तक फोरलेन रिंग रोड का निर्माण होगा। इसमें 41.66 किमी बाईपास और 36.52 किमी मौजूदा सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रगतिरत है।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि यह परियोजना प्रदेश के आर्थिक विकास को नई दिशा देगी। फोरलेन बनने से आवागमन सुगम होगा, औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और किसानों को अपनी उपज बड़े बाजारों तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी।

Related Articles