महिला सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज
महिला सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन धौलपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
वहीं जिला स्तरीय समारोह वर्चुअल रूप से सूचना केंद्र सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला परिषद के सीईओ कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि इस दौरान जिला कलेक्टर डॉक्टर अरुण गर्ग, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, हर्षनी कुलहरी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 91 लाख पेंशन धारी को लगभग 1100 करोड रुपए, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत 59 लाख परिवारों को 142 करोड रुपए, पालनहार योजना के अंतर्गत 5.95 लाख लाभार्थियों का 103 करोड रुपए, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत 5 हजार विद्यार्थियों को 2.5 करोड रुपए, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 1.86 लाख छात्रों को 13 करोड रुपए, लाडो योजना के तहत 18000 लाभार्थियों को 4.50 करोड रुपए का वितरण करेंगे।
इसी प्रकार राजस्थान महिला निधि द्वारा लखपति दीदीयो को ऋण सहायता के तहत 5000 को लगभग 100 करोड रुपए, लखपति दीदीयो,कृषि सखियों, पशु सखियों को टैबलेट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आउटबॉन्ड पोर्टेबिलिटी का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री जिलों से लखपति दीदीयो के साथ भी संवाद करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969792


