पीएमएसए अभियान में निःशुल्क सेवाएं देने इस्लामपुर पहुंचीं डॉ. गुलशन बानो, 15 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व का परामर्श
पीएमएसए अभियान में निःशुल्क सेवाएं देने इस्लामपुर पहुंचीं डॉ. गुलशन बानो, 15 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व का परामर्श
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर में गुरुवार को विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन बानो ने निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं। इस दौरान 15 गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें सुरक्षित मातृत्व से संबंधित आवश्यक दवाइयां और परामर्श दिया गया।
डॉ. गुलशन बानो ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर की प्रेरणा से वे पीएमएसए अभियान से जुड़ीं और नियमित रूप से सीएचसी इस्लामपुर सहित नुआ पीएचसी धनुरी में आयोजित सत्रों में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उनका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच, सही मार्गदर्शन और सुरक्षित प्रसव के प्रति जागरूक करना है।
इस सत्र में सीएचसी इस्लामपुर के समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। आशा वर्कर, एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग स्टाफ ने गर्भवती महिलाओं को सत्र में लाने और उन्हें सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सहयोग किया। अस्पताल प्रशासन की सक्रियता के चलते महिलाओं को एक ही स्थान पर जांच, परामर्श और दवाइयों की सुविधा मिली।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. पारस चौधरी और डॉ. कुलदीप छाबा ने डॉ. गुलशन बानो का आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की दिशा में बड़ा लाभ मिल रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969852


