[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीलवा में नए उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण:लम्बे समय से था स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, अब सार्वजनिक भवन में खोला केंद्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीलवा में नए उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण:लम्बे समय से था स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, अब सार्वजनिक भवन में खोला केंद्र

बीलवा में नए उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण:लम्बे समय से था स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, अब सार्वजनिक भवन में खोला केंद्र

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बीलवा गांव में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव, पूर्व एसआई रणजीत सिंह ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने बताया कि कुछ समय पहले ग्रामीणों ने विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को गांव में चिकित्सा सुविधाओं की कमी से अवगत कराया था। ग्रामीणों ने बताया था कि बीलवा में दो राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हैं, लेकिन दोनों एएनएम एक ही केंद्र से कार्य कर रही थीं।

इससे आम जनता और दूरदराज की ढाणियों के लोगों को पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही थी। गर्भवती महिलाओं सहित ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा के लिए 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। इस समस्या पर विधायक गुर्जर ने चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को दोनों केंद्रों को अलग-अलग स्थानों से संचालित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने ग्रामीणों से दूसरे केंद्र के लिए भवन उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिस पर ग्रामीणों ने एक सार्वजनिक भवन प्रदान किया। अब इस नए केंद्र का विधिवत रूप से संचालन शुरू हो गया है। डॉ. यादव ने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अब दूसरे स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। उप स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस मौके पर बिडदूराम लगरी, ताराचंद सूबेदार, राकेश शर्मा, ख्यालीराम, मातादीन, नोरंगलाल, राधेश्याम, बालूराम, रमेश कुमार, मनोज एएनएम, उर्मिला एएनएम, निशा, भगवंती देवी, सुरेंद्र, धर्मवीर लगरी, जितेंद्र लगरी, पूरणमल और सुनील सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles