[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में पारख गर्ल्स स्कूल में प्रशिक्षण शिविर:स्काउट गाइड को प्राथमिक उपचार के टिप्स दिए गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में पारख गर्ल्स स्कूल में प्रशिक्षण शिविर:स्काउट गाइड को प्राथमिक उपचार के टिप्स दिए गए

चूरू में पारख गर्ल्स स्कूल में प्रशिक्षण शिविर:स्काउट गाइड को प्राथमिक उपचार के टिप्स दिए गए

चूरू : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ चूरू के तत्वावधान में राजकीय पारख बालिका स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्काउट गाइड को प्राथमिक उपचार के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय संघ चूरू के प्रधान एडवोकेट सुनील मेघवाल झारिया ने की। पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार मुख्य अतिथि रहे। डॉ. पुकार ने स्काउट गाइड को प्राथमिक उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने सड़क दुर्घटना या किसी भी आपात स्थिति में बिना घबराए घायल व्यक्ति की मदद करने को मानव धर्म बताया। डॉ. पुकार ने सेवा भावना का परिचय देते हुए शिविर के लिए 100 ऊनी कंबल भी प्रदान किए। एडवोकेट संजीव मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यातायात नियमों की भी जानकारी दी

एडवोकेट सुनील मेघवाल ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक दायित्व का मजबूत आधार है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे शिविर युवाओं में सेवा, साहस और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं और समाज निर्माण में स्काउट-गाइड की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में महिला पेट्रोलिंग कालिका टीम की सदस्य हेमलेश, प्रमिला, मंजू और प्रियंका ने एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों और महिला आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। शिविर में चूरू स्थानीय संघ के 180 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। इन स्काउट गाइड को पायनियरिंग, मैपिंग, प्राथमिक उपचार और कंपास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संघ सचिव ओमप्रकाश खीवांसरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles