अमराराम बोले- गांधी नहीं, गोडसे की तपस्या कर रही सरकार:केंद्र ने गरीबों से छीना रोजगार, लोकसभा में सीकर सांसद ने संशोधन वापस लेने की मांग
अमराराम बोले- गांधी नहीं, गोडसे की तपस्या कर रही सरकार:केंद्र ने गरीबों से छीना रोजगार, लोकसभा में सीकर सांसद ने संशोधन वापस लेने की मांग
सीकर : सीकर सांसद अमराराम ने संसद में नरेगा संशोधन विधेयक-2025 पर बहस के दौरान केंद्र सरकार पर ग्रामीण मजदूरों का हक छीनने के आरोप लगाए। सीपीआई(एम) पार्टी के सांसद अमराराम ने कहा कि, मनरेगा को रिप्लेस करने के लिए जो जी-राम-जी का बिल सरकार लेकर आई है, उसे वापस लेना चाहिए।
सांसद ने केंद्र सरकार को जमकर घेरते हुए कहा कि खेती में बुवाई से कटाई तक मशीनीकरण प्रभावी हो गया है, ऐसे में मजदूरों के लिए बड़ा संकट है। ऐसे में केंद्र सरकार ने गरीबों का रोजगार तक छीना है। इतना ही नहीं सांसद बोले- कि ये सरकार महात्मा गांधी नहीं गोडसे की तपस्या कर रही हैं।
भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर
सांसद ने कहा कि यूपीए-1 के वक्त जब मजदूरी कम हुई तो ग्रामीण मजदूर को रोजगार देने की गारंटी का कानून(नरेगा) बना, जिसमें न्यूनतम 100 दिन की मजदूरी देने का प्रावधान था। भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। भाजपा नरेगा के मूल प्रावधानों से दूर भागने का काम कर रही है। पहले मनरेगा के मजदूर की पूरी मजदूरी केंद्र सरकार देती थी, लेकिन अब मजदूरी देने में केंद्र और राज्य का हिस्सा 60:40 के अनुपात में देने की तैयारी की जा रही है।
नरेगा मजदूरों में से सिर्फ 5% को ही दिया गया 100 दिन काम
सांसद अमराराम ने लोकसभा में कहा कि 2024-25 के बजट में कुल नरेगा मजदूरों में से सिर्फ 5% को ही 100 दिन काम दिया गया। केरल सरकार ने मजदूरों के लिए कल्याण बोर्ड बनाया है। भाजपा और उसकी समर्थित सरकारें विभिन्न राज्यों में कल्याण बोर्ड बनाने का काम क्यों नहीं करती हैं ? 125 दिन काम देने का ढकोसला किया जा रहा है, काम भी नहीं दिया जा रहा है।
भाजपा ने गरीबों के साथ विश्वासघात करने का किया काम
उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीबों के साथ विश्वासघात करने का काम किया है। पहले नरेगा के लिए 1 लाख 20 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान था, लेकिन महंगाई बढ़ने के बावजूद मनरेगा के लिए बजट घटाकर 68 हजार करोड़ कर दिया गया है। नरेगा को समृद्ध करने की जरूरत थी, मजदूरी बढ़ाने की जरूरत थी। इसके उलट जो कुछ मजदूरों को मिल रहा था, उसे भी छीनने का काम हाे रहा है।
गरीबों का हक छीनने का काम कर रही केंद्र सरकार
लोकसभा में सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार गांव के गरीब मजदूरों का हक छीनने का काम कर रही है। केंद्र सरकार नरेगा संशोधन विधेयक-2025 को वापस लेना चाहिए या सलेक्टिव कमेटी को भेजना चाहिए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1970097


