प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने पर जिलेभर में सफाई अभियान
जिला कलक्टर कार्यालय में कार्मिकों ने किया श्रमदान, कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया पर्यवेक्षण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मंगलवार को जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में व्यापक सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्मिकों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने स्वयं श्रमदान कर सफाई अभियान का पर्यवेक्षण किया तथा उपस्थित कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुव्यवस्थित कार्यस्थल का संदेश देना है।

जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी दिनचर्या और कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा होनी चाहिए। स्वच्छ कार्यस्थल न केवल सकारात्मक वातावरण का निर्माण करता है, बल्कि आमजन को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित यह अभियान शासन-प्रशासन की जनसेवा एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, एक्सईएन प्रेम कुमार, दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, मनीराम दनेवा सहित जिला कलक्टर कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965974


