[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान कायमखानी महासभा एंव श्रीराम मंगलम होस्पिटल लाडनूं के संयुक्त तत्वावधान में महिला रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलाडनूं

राजस्थान कायमखानी महासभा एंव श्रीराम मंगलम होस्पिटल लाडनूं के संयुक्त तत्वावधान में महिला रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

राजस्थान कायमखानी महासभा एंव श्रीराम मंगलम होस्पिटल लाडनूं के संयुक्त तत्वावधान में महिला रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

लाडनूं/चूरू : शहरिया बास चौक स्थित कायमखानी इस्लामिया मदरसा मैं राजस्थान कायमखानी महासभा एंव श्रीराम मंगलम होस्पिटल लाडनूं के संयुक्त तत्वावधान में महिला रोग विशेषज्ञ शिविर आयोजित किया गया। शिविर के सफल आयोजन के लिए राजस्थान मुस्लिम महासभा के पुर्व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एंव‌ राजस्थान कायमखानी महासभा के आजीवन प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी व युवा कार्यकर्ता पींटू भाई मलवाण की देखरेख में सफलतापूर्वक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें महिला चिकित्सा रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन चौधरी, नर्सिंग स्टाफ मुस्कान, ममता जांगीड़, बिरबलराम गुजर, रमेश राहड़, संग्राम चौधरी सहित मोती खां मलवाण, यासीन अख्तर, एडवोकेट नबाब खां, मोती खां दोलतखानी, हाजी फतूखा, मदरसा कमेटी अध्यक्ष रावत खां फतेहखानी, उमेद खां, अरबाज आदी शिविर शुभारंभ के दौरानउपस्थित रहे।

इस कैंप में कुल 151 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया एंव महिला रोग से संबंधित सभी प्रकार की बिमारीयो की नियमानुसार निशुल्क जांच कर महिलाओं की अनैक प्रकार की बिमारियों से संबंधित दवाईयां आदी निशुल्क रूप से वितरण की गई तथा जांचें आदी भी निशुल्क रही।शिविर के दौरान मौके पर उपस्थित समाज के लोगों ने श्रीराम मंगलम होस्पिटल के संचालनकर्ता सहित सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी का आभार व्यक्त किया। तथा आगामी दिनों में इसी प्रकार से समाज का सहयोग करने की उम्मीद जताई।

Related Articles