[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में आत्मदाह की चेतावनी का मामला: गोकुलचंद सैनी पुलिस पाबंद, प्रशासन–संघर्ष समिति वार्ता के बाद आंदोलन 20 दिसंबर तक स्थगित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में आत्मदाह की चेतावनी का मामला: गोकुलचंद सैनी पुलिस पाबंद, प्रशासन–संघर्ष समिति वार्ता के बाद आंदोलन 20 दिसंबर तक स्थगित

खेतड़ी में आत्मदाह की चेतावनी का मामला: गोकुलचंद सैनी पुलिस पाबंद, प्रशासन–संघर्ष समिति वार्ता के बाद आंदोलन 20 दिसंबर तक स्थगित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने करीब 100 मीटर लंबी टूटी सड़क के निर्माण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन और 17 दिसंबर को आत्मदाह की चेतावनी के मामले में मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में संघर्ष समिति, उपखंड अधिकारी और थानाधिकारी खेतड़ी के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रशासन ने सड़क निर्माण को लेकर ठोस आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रस्तावित आंदोलन 20 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया।

बैठक में उपखंड अधिकारी सुनील चौहान ने बताया कि सड़क निर्माण एजेंसी के प्रबंध निदेशक से उनकी बात हो चुकी है और एजेंसी ने 20 दिसंबर से सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को सड़क पर पड़े बड़े गड्ढों में कंपनी द्वारा कंक्रीट डलवाकर भराव किया गया। संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शेष छोटे गड्ढों में भी मिट्टी व कंक्रीट भरवाने की मांग रखी, जिस पर उपखंड अधिकारी ने बुधवार को गड्ढों में मिट्टी भरवाने और पानी का छिड़काव कराने का आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार इस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय दुकानदार, वकील, कस्बे के प्रबुद्ध लोग और छात्र लंबे समय से आंदोलनरत हैं। सड़क निर्माण कार्य पिछले करीब छह माह से अधूरा पड़ा होने के कारण कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी ने 17 दिसंबर को आत्मदाह की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने गोकुलचंद सैनी को पाबंद किया।मंगलवार शाम को इस मामले को लेकर उपखंड अधिकारी, पुलिस विभाग और गोकुलचंद सैनी के बीच वार्ता हुई, जिसमें सड़क निर्माण को लेकर स्थिति की समीक्षा की गई और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर सहमति बनी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उपखंड अधिकारी सुनील चौहान, थानाधिकारी मोहनलाल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, चंदगीराम सैनी, एडवोकेट कृष्ण कुमार वर्मा, गिरधारी लाल सैनी, मोहम्मद फारूक और विजय सिंह शेखावत मौजूद रहे।

Related Articles