[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वंचित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग:प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वंचित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग:प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

वंचित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग:प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

चिड़ावा : चिड़ावा में अखिल भारतीय प्रगतिशील किसान यूनियन के बैनर तले किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड कार्यालय में एसडीएम डॉ. नरेश सोनी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन चौधरी रंग लाल लमोरिया के नेतृत्व में दिया गया।

ज्ञापन में वर्ष 2022-23, 2024-25 और शीत लहर से हुए फसल खराबे के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की गई। किसानों ने बताया कि कुछ किसानों को मुआवजा मिल चुका है, जबकि कई अभी भी इससे वंचित हैं। शेष बचे किसानों का सर्वे करवाकर उन्हें मुआवजा दिलवाने की अपील की गई।

इसके अतिरिक्त, खरीफ फसल 2025-26 में मूंग और मोठ के खराबे का जिक्र गिरदावरी में दर्ज है, लेकिन चिड़ावा तहसील का एक भी गांव खराबे की सूची में शामिल नहीं किया गया है। किसानों ने चिड़ावा तहसील को भी इस सूची में सम्मिलित करने की मांग की, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

ज्ञापन सौंपने के दौरान महेंद्र काजला, बाल किशन कटेवा, विजेंद्र नूनिया, राजवीर नूनिया, सज्जन लामोरिया, सुनील पूनिया, सुमेर धायल और आरसी कटेवा सहित कई अन्य किसान उपस्थित रहे।

Related Articles