[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : झुंझुनूं की सक्रीय सामाजिक संस्था अल मदनी की और से झुंझुनूं जैल में रोजा इफ्तियारी वितरित की गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : झुंझुनूं की सक्रीय सामाजिक संस्था अल मदनी की और से झुंझुनूं जैल में रोजा इफ्तियारी वितरित की गई

झुंझुनूं की सक्रीय सामाजिक संस्था अल मदनी की और से झुंझुनूं जैल में रोजा इफ्तियारी वितरित की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं की सक्रीय सामाजिक संस्था अल मदनी की और से झुंझुनूं जैल में रोजा इफ्तियारी वितरित की गई। इस अवसर पर जैल कारागृह सलाहकार समिति के सदस्य रियाज़ फारुकी, जैल अधीक्षक प्रमोद सिंह जी ने इस संस्था के सदस्यों का आभार प्रकट किया जो की पूरे एक माह से पूरे रोजों में डेली रोजा इफ्तियारी के पैकेट वितरित कर रहे है। संस्था के फाऊंडर तोफिक सय्यद, सचिव-जब्बार कुरेशी, कोषाध्यक्ष-यूसुफ कुरेशी ने बताया कि यह संस्था हर वर्ष इस काम को अंजाम दे रही है। इस अवसर पर इसके सदस्य जिशान, जमील भी मोजूद रहे।

Related Articles