[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी के शाकंभरी रोड पर पेचवर्क शुरू:तीन सालों से खराब था रास्ता, स्वीकृति नहीं मिलने तक मरम्मत होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी के शाकंभरी रोड पर पेचवर्क शुरू:तीन सालों से खराब था रास्ता, स्वीकृति नहीं मिलने तक मरम्मत होगी

उदयपुरवाटी के शाकंभरी रोड पर पेचवर्क शुरू:तीन सालों से खराब था रास्ता, स्वीकृति नहीं मिलने तक मरम्मत होगी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी से प्रसिद्ध शक्ति पीठ शाकंभरी जाने वाले सड़क मार्ग पर पेचवर्क का काम शुरू हो गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने यह कार्य तीन साल से खराब सड़क की मरम्मत के लिए शुरू किया है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की लगातार शिकायतों के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है।

तीन सालों से क्षतिग्रस्त था रास्ता

उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक का 18 किलोमीटर लंबा यह सड़क मार्ग पिछले लगभग तीन सालों से क्षतिग्रस्त था। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत उदयपुरवाटी नगर पालिका क्षेत्र में दो किलोमीटर तक फोरलेन सीसी सड़क बन जाने से यह हिस्सा तो ठीक हो गया था, लेकिन शेष 16 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से टूटकर बिखर गई थी, जिसमें कई जगह गहरे गड्ढे हो गए थे।

शाकंभरी आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों ने सड़क की खराब हालत को लेकर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित कई नेताओं को ज्ञापन सौंपे थे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों को भी ज्ञापन भेजे गए थे।

प्रस्ताव स्वीकृति नहीं हुआ तो मरम्मत शुरू की

इन शिकायतों के बाद सरकार के निर्देश पर पीडब्लूडी ने करीब 21 करोड़ रुपए का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। हालांकि, बजट के अभाव में फिलहाल नई सड़क का निर्माण स्वीकृत नहीं हुआ है। इसके बावजूद, आमजन की परेशानी को देखते हुए पुरानी सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया है।

पीडब्लूडी नवलगढ़ के एक्सईएन हरीश यादव ने बताया कि उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक डामर और सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक नई सड़क स्वीकृत नहीं होती, तब तक आमजन की सुविधा के लिए मरम्मत कार्य जारी रहेगा।

Related Articles