सरदार शहर नगर परिषद के आगे विकास मंच का धरना:कच्चे बस स्टैंड की अव्यवस्थाओं और चाइनीज मांझे की बिक्री पर विरोध जताया
सरदार शहर नगर परिषद के आगे विकास मंच का धरना:कच्चे बस स्टैंड की अव्यवस्थाओं और चाइनीज मांझे की बिक्री पर विरोध जताया
सरदारशहर : सरदारशहर नगर परिषद के सामने विकास मंच ने अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। यह धरना कच्चे बस स्टैंड पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने और प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया।
कच्चे बस स्टैंड की अव्यवस्थाएं पर विरोध
विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित ने धरने को संबोधित करते हुए बताया- कच्चे बस स्टैंड पर लंबे समय से अव्यवस्थाएं हैं। बस स्टैंड के भीतर अवैध रूप से रेहड़ियां खड़ी हैं, जिनका उपयोग बंद होने के बावजूद गोदाम के रूप में किया जा रहा है। इस संबंध में नगर परिषद को कई बार सूचित किया गया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बस संचालक मनमर्जी से वाहनों को कच्चे बस स्टैंड में खड़ा कर देते हैं, जिससे आम जनता को परेशानी होती है।
चाइनीज मांझे की बिक्री पर कार्रवाई की मांग
राजपुरोहित ने यह भी कहा- शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री हो रही है जिस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है।उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा। यदि नगर परिषद ने समय रहते ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।धरने के दौरान बड़ी संख्या में विकास मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की।
धरने में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बजरंग भाट, अमीत कुमार, कैलाश, हरिराम, संतोष, भागीरथ सहित कई लोग मौजूद थे।इस संबंध में सरदारशहर नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि कच्चे बस स्टैंड पर कुछ बस संचालक और अवैध रूप से खड़ी रेहड़ियां परेशानी का कारण बनी हुई हैं। इन्हें हटाने का काम नगर परिषद द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966588


