सरदारशहर में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:रोहित गोदारा और महेंद्र डेलाना गैंग का सक्रिय सदस्य, फायरिंग के मामले में थी तलाश
सरदारशहर में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:रोहित गोदारा और महेंद्र डेलाना गैंग का सक्रिय सदस्य, फायरिंग के मामले में थी तलाश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : चूरू जिला एसपी की ओर से चलाए जा रहे नशाखोरी और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरदारशहर पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना गैंग के एक सक्रिय सदस्य को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
सरदारशहर पुलिस ने बताया-
पुलिस टीम ने बुकलसर फांटा पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखा। युवक ने पुलिस को देखकर भागने और छिपने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की।

अवैध कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान प्रदीप छींपा (21) निवासी थाना सरदारशहर के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने कट्टे को जब्त कर आरोपी प्रदीप छींपा को गिरफ्तार कर लिया।
फायरिंग कांड में शामिल था आरोपी
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी प्रदीप छींपा गैंगस्टर रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह संगठित अपराधों में भी लिप्त रहा है। आरोपी पहले चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित होटल सनसिटी फायरिंग कांड में भी शामिल था। यह फायरिंग गैंग लीडरों के निर्देश पर की गई थी।
ये रहे शामिल
पुलिस का मानना है कि आरोपी और उसके साथी अवैध गतिविधियों में शामिल रहते हुए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, शिवलाल और रोहिताश कुमार शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966308


